प्रदेशभर में फ्लू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में पूरी तैयारी - डेंगू, चिकनगुनिया और स्वाइन फ्लू को लेकर बचाव
राजधानी में कोरोना के साथ-साथ डेंगू ,चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू जैसी जानलेवा बीमारी से भी लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग में तैयारियां हर स्तर पर शुरू कर दी है. इसके अलावा प्रदेश भर में इन बीमारियों से बचान के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डूेंगू, चिकनगुनिया और स्वाइन फ्लू से ग्रस्ति मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है.
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय लखनऊ.
By
Published : Nov 13, 2020, 11:32 AM IST
लखनऊःराजधानी में कोरोना के साथ-साथ डेंगू ,चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू जैसी जानलेवा बीमारी से भी लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग में तैयारियां हर स्तर पर शुरू कर दी है. हर साल इन बीमारियों से बहुत से मरीजों की जान जाती हैं. स्वास्थ विभाग द्वारा शहर में फागिंग कराई जा रही है. इसके साथ-साथ अस्पतालों में भी अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है.
प्रदेशभर में फ्लू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट.
बीते साल डेंगू के आए थे ढाई हजार मरीज लखनऊ में पिछले साल डेंगू के ढाई हजार मरी सामने आए थे. जिसमें 9 लोगों की मौत भी डेंगू के प्रकोप से हुई थी. डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ विभाग बीते साल हर संभव प्रयास कर रहा था लेकिन हालात थम नहीं रहे थे. स्वास्थ विभाग के तमाम व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े होना शुरू हो गए थे. इसके बाद अब इस साल ठंड के मौसम से आने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है.
चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू, डेंगू से निपटने पूरी तैयारी राजधानी लखनऊ में चिकनगुनिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू से निपटने को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारी का दावा किया जा रहा है. लखनऊ के एसीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि बीमारियों को ध्यान में रखते हुए लोगों के घरों में फागिंग कराई जा रही है. इसके साथ-साथ अस्पतालों में भी अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है जिससे कि यदि कोई इन बीमारियों का प्रकोप आता है तो समय रहते उचित इलाज किया जा सके.
पूरे प्रदेश में फ्लू को लेकर अलर्ट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि पूरे प्रदेश में चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू, डेंगू बीमारी को लेकर के अलर्ट पर रखा गया है. प्रदेशभर के जिला अस्पतालों समेत सीएचसी, पीएचसी में भी इन बीमारियों को ध्यान में रखते हुए अलग से बेड व वार्ड सुरक्षित किए गए हैं. जिससे कि यदि कोई इन बीमारियों के चपेट में आए तो उसे समय रहते उचित इलाज मिल सके. फ्लू को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी सीएचसी, जिला अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.