लखनऊ: 6 मई को राजधानी की 2 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के तमाम दावे पेश कर रहा है. जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं.
जहां चुनाव की तमाम तैयारियों को पुख्ता करने के लिए अधिकारी सक्रिय हैं, वहीं दिव्यांगों को भी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जिले में बड़ी संख्या में वाहनों को चिह्नित किया गया है जो दिव्यांगों को उनके घर से मतदान बूथ तक लाएंगे और फिर मतदान बूथ से घर छोड़ेंगे. मतदाताओं की सुविधा के लिए 7 हजार मतदान मित्र चिह्नित किए गए हैं. वहीं कई दर्जन समाजसेवी संगठन ऑटो रिक्शा चालक संगठन से भी कोऑर्डिनेट करके इनकी मदद से दिव्यांगों को मतदान के दौरान सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
मतदान के लिए जिला प्रशासन देगा दिव्यांगों को विशेष सुविधा. मतदान बूथों पर जहां दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर, रैंप वॉलिंटियर जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी तो वहीं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार नुक्कड़ नाटक, डोर-टू-डोर चैंपियन रैली जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. दिव्यांगों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग की ओर से एप भी उपलब्ध कराया गया है. इस एप के माध्यम से दिव्यांगजन मिलने वाली सुविधा व बूथ के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं.
हमारी कोशिश है कि पिछले दिनों में हमने दिव्यांगों के लिए जो सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं उससे बेहतर सुविधाएं इस बार राजधानी लखनऊ के दिव्यांगों को मतदान बूथों पर उपलब्ध कराई जा सकें. इसके लिए जिले के सभी दिव्यांग मतदाताओं को आईडेंटिफाई किया जा चुका है. हर दिव्यांग के लिए दिव्यांग सहायक लगाए जाएंगे जो मतदान में उनकी मदद करेंगे.
-कौशल राज शर्मा, डीएम, लखनऊ