उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊः बारिश के दौरान ढह गया कच्चा मकान, बच्ची की मौत

राजधानी लखनऊ में हुई बारिश की वजह से कच्चा मकान ढह गया, जिसमें दबकर मासूम की जान चली गई. वहीं परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

family of deceased girl child.
मृतक बच्ची के परिजन.

By

Published : Jul 21, 2020, 3:26 PM IST

लखनऊः मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले डीहा गांव में बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया. मकान में लेटे माता-पिता और मासूम बच्ची उसमें दब गए. ग्रामीणों की सहायता से जब उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया तो बच्ची की हालत नाजुक थी, जिसने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया. वहीं मासूम बच्ची के माता-पिता की हालत भी गंभीर बनी हुई है.

बच्ची के पिता ने बताया कि जब बारिश शुरू हुई तो परिवार समेत मकान के अंदर सोने चले गए, जिसके बाद अचानक मकान भरभरा कर छप्पर समेत उनके ऊपर गिर पड़ा. मकान में गृहस्थी का पूरा सामान और तीन लोग मौजूद थे. वहीं एक बकरी भी घर के मलबे में दबकर मर गई. पीड़ित ने बताया कि कई बार प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया गया, लेकिन लचर सरकारी व्यवस्था के चलते उसे आवास नहीं मिल पाया.

वहीं मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मकान गिरने की खबर के बाद मलबे से काफी मशक्कत के बाद तीनों को निकाला गया. बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन घंटों एंबुलेंस नहीं आई. ग्रामीणों ने अपनी ही गाड़ी से बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details