लखनऊ : बरेली के नवाबगंज से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व विधायक छोटे लाल गंगवार (Former MLA Chhote Lal Gangwar) ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ मंगलवार को कांग्रेस ज्वाइन की है. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है. छोटेलाल 2009 के लोकसभा चुनाव में सपा के उम्मीदवार भी रह चुके हैं.
कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि छोटेलाल अब तक समाजवादी पार्टी में एक किरायेदार की हैसियत से ही रह रहे थे, लेकिन अब कांग्रेस उन्हें मकान मालिक बनाएगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अथक प्रयासों व कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देशन पर पार्टी हर दिन मजबूत हो रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में गांव देहात में बिजली का हाल क्या है यह सभी जानते हैं. इकाना स्टेडियम में बड़ा मैच चल रहा था, ऊर्जा मंत्री ने जिम्मेदारी ली थी कि बेफिक्र रहिए बिजली के चलते डिस्टर्ब नहीं होगा.