उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अखिलेश यादव बोले, वादाखिलाफी भाजपा का वास्तविक चरित्र

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि वादाखिलाफी भाजपा का वास्तविक चरित्र है. जनता को धोखे में रखने के लिए नए-नए वादों और जुमलों की हेराफेरी में उसे महारत है.

Etv Bharat
अखिलेश यादव

By

Published : Sep 9, 2022, 8:05 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि वादाखिलाफी भाजपा का वास्तविक चरित्र है. जनता को धोखे में रखने के लिए नए-नए वादों और जुमलों की हेराफेरी में उसे महारत है. पवित्र मां गंगा और यमुना नदी से भी भाजपा धोखा करती है. युवाओं को तो छलती ही रही है. भाजपा की इन हरकतों से जनता तंग आ चुकी है. अब जनता भाजपा को आगे बर्दाश्त नहीं करेगी.

सन 2027 से पहले जनता भाजपा को वर्ष 2024 में ही निपटा देगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि चुनाव के समय मुख्यमंत्री जी ने किसानों से मुफ्त सिंचाई का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आते ही भाजपा सरकार अपने वादे से मुकर गई. प्रदेश में सूखे की छाया मंडरा रही है. किसानों को मुआवजा देने की जगह भाजपा सरकार अभी तक सर्वे का छलावा कर रही है.

किसानों की आय 2022 तक दुगनी करने का वादा भी भाजपा ने नहीं निभाया. भाजपा सरकार ने अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. चुनाव के समय किसानों को सम्माननिधि दी गई थी अब उनसे वसूली हो रही है. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा कराने का प्रधानमंत्री जी ने दावा किया था लेकिन एक रुपया भी किसी के खाते में कभी नहीं आया. नोटबंदी करके कालाधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद समाप्त करने का भरोसा दिलाया गया था. इनमें से कुछ भी नहीं समाप्त हुआ बल्कि और बढ़ गया है.

इसे भी पढ़ेंःवाराणसी में सीएम योगी ने किया मोदी @20 पुस्तक का विमोचन, कहा-मोदी है तो मुमकिन है
उन्होंने कहा कि भाजपा राज में सवा सौ करोड़ रूपये खर्च हो गए पर आगरा में यमुना साफ नहीं हुई. ताज महल के पीछे दशहरा घाट पर पहले से 13 गुना ज्यादा गंदगी है. मां गंगा की पुकार पर अहमदाबाद से वाराणसी आए प्रधानमंत्री जी गंगा को अविरल, निर्मल बनाने की बहुत चर्चा करते रहे हैं पर आज भी मां गंगा की पवित्रता के साथ प्रतिदिन खिलवाड़ किया जा रहा है.

‘नमामि गंगे योजना‘ के नाम पर भाजपा सरकार ने सिर्फ प्रचार और घोटाला किया है. कानपुर में बुधवार को डेढ़ घंटे में एक करोड़ लीटर गंदा पानी गंगा में गिरा. जीवन दायिनी मां गंगा की ऐसी दुर्दशा अत्यंत पीड़ा दायक है. आदि गंगा गोमती नदी में नालों का पानी बह रहा है. जलकुंभी और गंदगी से गोमती नदी का जल अब आचमन योग्य भी नहीं रह गया है.
कहा कि भाजपा सरकार ने सबसे बड़ा छल तो नौजवानों के साथ किया. दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया पर एक लाख को भी नौकरी नहीं दी. उद्योग धंधे फाइलों में चल रहे हैं. नौकरी के नाम पर नौजवानों को सिर्फ भटकाया गया है. परीक्षाओं में धांधली आम बात हो गई है. युवा बेरोजगारों की फौज को राष्ट्र की प्रगति और विकास में भागीदारी से जानबूझकर वंचित किया जा रहा है. भाजपा सरकार की रुचि संविदा और आउटसोर्स के धंधे को बढ़ावा देकर युवाओं को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने की है. भाजपा सरकार की इन हरकतों को आखिर जनता कब तक बर्दाश्त करेगी?
इसे भी पढ़ेंःनिकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कर रही ये तैयारी, वरिष्ठ नेताओं को भी जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details