उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ में धार्मिक झंडे को पाकिस्तानी बताकर हिंदूवादी नेता ने किया ट्वीट, FIR दर्ज - Lucknow Police Commissioner

लखनऊ में धार्मिक झंडे को पाकिस्तानी बताकर हिंदू संगठन के नेता ने ट्वीट (Hinduist leader tweet as Pakistani flag) किया. इस मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस ने नेता पर FIR दर्ज कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 9, 2022, 2:43 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 3:07 PM IST

लखनऊ: धार्मिक झंडे को पाकिस्तानी झंडा बताकर ट्वीट करना हिंदूवादी नेता को महंगा पड़ गया. पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुशील चतुर्वेदी के खिलाफ FIR (FIR on All India Hindu Mahasa leader) दर्ज कर ली है.

पारा थाने में यह एफआईआर (FIR on Hinduist leader in Lucknow) दर्ज की गई है. आरोप है कि सुशील चतुर्वेदी ने पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुस्लिम आबादी में छत पर फहर रहे धार्मिक झंडे को पाकिस्तानी झंडा बताते हुए ट्वीट किया था. ट्वीट करते हुए सुशील चतुर्वेदी ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर (Lucknow Police Commissioner) सहित आला अधिकारियों को टैग किया था.

इस तरह की भ्रमित जानकारियां ट्वीट करने और सोशल मीडिया पर धार्मिक भ्रांति फैलाने के आरोप में सुशील चतुर्वेदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. ‌एफआईआर हंसखेड़ा चौकी प्रभारी ओम प्रकाश मिश्रा की तहरीर पर दर्ज की गई है. पारा थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि काशीराम कॉलोनी में मुस्लिम परिवारों ने धार्मिक झंडे अपनी छतों पर लगाए थे, जिसको लेकर हिंदूवादी नेता सुशील चतुर्वेदी ने गलत जानकारी देते हुए ट्वीट किया और इन झंडों को पाकिस्तानी बताया था.


पढ़ें-हुआ कुछ ऐसा कि 33 साल पिता की कैद का दंश झेलती रही ये बिटियां...

इस तरह की भ्रामक जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर करने से संप्रदायों के बीच में तनाव फैल सकता है. इससे पहले ही सोशल मीडिया पर गलत जानकारी देने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है. इसके बावजूद भी इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. इसको लेकर लखनऊ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है.

पढ़ें-मारा गया आदमखोर बाघ, 6 महीने में 9 लोगों को बनाया था शिकार

Last Updated : Oct 9, 2022, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details