लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा नेता अनुज महेंद्र सोनी ने एडीजी के पीआरओ के खिलाफ FIR दर्ज करायी है. यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के पीआरओ अजय त्रिवेदी और उनके बेटे पर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि अजय त्रिवेदी ने अपने बेटे के साथ मिलकर पहले बीजेपी नेता की पिटाई की. इसके बाद राइफल के बट से उन पर हमला कर दिया.
इस वारदात के बाद भाजपा नेता अनुज महेंद्र सोनी ने हसनगंज कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई करने की मांग की. एडीजी के पीआरओ अजय त्रिवेदी, उनके भाई और दो बेटों समेत राम गोपाल भल्ला के खिलाफ तहरीर दी गई थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया.
हसनगंज इलाके के बाबूगंज में भाजपा नेता अनुज महेंद्र सोनी अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके घर के पास सीवर लाइन खराब पड़ी हुई है. सीवर लाइन का काम 6 सितंबर को वो करवा रहे थे. आरोप है इसी बीच उनके पड़ोसी अजय त्रिवेदी सीवर लाइन डालने से मना करने लगे. लेकिन विरोध करने का कारण पूछने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच करना शुरू कर दिया.
अजय त्रिवेदी डीजीपी कार्यालय में एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार के पीआरओ के पद पर कार्यरत हैं. भाजपा नेता अनुज महेंद्र सोनी का आरोप है कि कहासुनी के दौरान अजय त्रिवेदी के बेटे ने घर के अंदर मौजूद लोगों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया. इसी बीच अजय त्रिवेदी ने रायफल निकाल कर, उसकी बट से उनकी आंख पर वार किया. इसी बीच अनुज महेंद्र सोनी का गनर पहुंच गया. पीड़ित बीजेपी नेता का कहना है कि गनर के पहुंचने के बाद ही किसी तरह वह अपनी जान बचाकर थाने पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने किशोरी के मां-बाप को किया नजरबंद, मामला दबाने का आरोप
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि बाबूगंज के रहने वाले अनुज महेंद्र सोनी ने अजय कुमार त्रिवेदी के खिलाफ तहरीर दी थी. अनुज महेंद्र सोनी मौजूदा समय भाजपा के नेता हैं. उनकी तहरीर के आधार पर धारा आईपीसी की धारा 307, 323, 395, 504, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा एफआईआर में अनुज ने अजय त्रिवेदी, उनके भाई और दो बेटों समेत राम गोपाल वर्मा भल्ला को नामजद किया था. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.