लखनऊः राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र में फैक्ट्रियां लगी हुई हैं. इनसे निकलने वाला धुआं लोगों को बीमार कर रहा है. वहीं फैक्ट्रियों से निकलने वाला केमिकल युक्त व दूषित पानी फसलों को नष्ट कर रहा है. समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने बीकेटी विधायक से शिकायत की है.
क्षेत्रीय निवासी दीपक शुक्ला ने बताया कि बख्शी का तालाब तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर सरैया गांव के पास कुम्हरावां बाबागंज मार्ग पर नियमों के विरुद्ध फैक्ट्रियां संचालित की जा रही हैं. संचालित फैक्ट्रियों में लगी चिमनियों से निकलने वाला धुआं लोगों को बीमार कर रहा है. इसके साथ ही फैक्ट्रियों से निकलने वाला केमिकल युक्त दूषित पानी फसलों को नष्ट कर रहा है. फल पट्टी क्षेत्र में तमाम हरियाली भी नष्ट हो रही है.