नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर मोबाइल स्नैचर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लूटे हुए 3 मोबाइल फोन, 2 तमंचे 315 बोर, 3 जिंदा व खोखा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter between Noida Police and miscreants) थाना क्षेत्र के सेक्टर 29 के पास चेकिंग के दौरान हुई.
नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा भारद्वाज हॉस्पिटल चौराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान सेक्टर 29 के नाले के किनारे पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरे अरूण उर्फ अनिल और आरूष उर्फ अन्श को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. लुटेरों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया. पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में गोली लगने से दो लुटेरे घायल हो गए. लुटेरों द्वारा 1 सितंबर 2022 को रजनीगंधा चौक से राहगीरों से मोबाइल चोरी की घटना के साथ-साथ नोएडा में एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल स्नैच की घटनाएं करना स्वीकार किया है. लुटेरों के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल इनके द्वारा गणेश नगर दिल्ली से चोरी की गई है, जिसके सम्बन्ध में थाना एमवी थेफ्ट दिल्ली पर मुकदमा पंजीकृत है.