उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

नोएडा में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो घायल - दिल्ली एनसीआर क्राइम न्यूज

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter between Noida Police and miscreants) की घटना सामने आई है, जिसमें दो शातिर स्नैचर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 4, 2022, 5:28 PM IST

नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर मोबाइल स्नैचर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लूटे हुए 3 मोबाइल फोन, 2 तमंचे 315 बोर, 3 जिंदा व खोखा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter between Noida Police and miscreants) थाना क्षेत्र के सेक्टर 29 के पास चेकिंग के दौरान हुई.

नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा भारद्वाज हॉस्पिटल चौराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान सेक्टर 29 के नाले के किनारे पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरे अरूण उर्फ अनिल और आरूष उर्फ अन्श को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. लुटेरों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया. पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में गोली लगने से दो लुटेरे घायल हो गए. लुटेरों द्वारा 1 सितंबर 2022 को रजनीगंधा चौक से राहगीरों से मोबाइल चोरी की घटना के साथ-साथ नोएडा में एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल स्नैच की घटनाएं करना स्वीकार किया है. लुटेरों के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल इनके द्वारा गणेश नगर दिल्ली से चोरी की गई है, जिसके सम्बन्ध में थाना एमवी थेफ्ट दिल्ली पर मुकदमा पंजीकृत है.

जानकारी देते एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी

पढें-मेरठ में गोवंश के अवशेष मिलने पर ग्रामीणों में फैला रोष

वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आरोपी अरूण उर्फ अनिल के विरुद्ध लूट के 9 मुकदमे और आरूष उर्फ अन्श के विरुद्ध लूट के 16 मुकदमे दिल्ली के विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं. यह लुटेरे मोबाइल फोन लूटने के बाद राजा को काफी समय से बेचते आ रहे हैं. गिरफ्तार लुटेरों के विरुद्ध थाना सेक्टर 20 नोएडा पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पढें- आगरा में मौलाना ने मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म, फरार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details