लखनऊ : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक ने सोमवार को एक आदेश जारी कर डॉक्टरों को नवीन तैनाती स्थल पर पहुंचने के आदेश जारी किये हैं. स्वास्थ्य महानिदेशक का यह आदेश उन चिकित्साधिकारियों को लेकर दिया गया है, जिनका स्थानान्तरण प्रशासनिक पदों पर हुआ है. जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि चिकित्साधिकारी ज्वाइन नहीं करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
साल 2022-23 में हुये स्थानान्तरण में भारी गड़बड़ी के बाद कई डाॅक्टर तैनाती स्थल पर नहीं पहुंचे हैं. उन्हीं में कई ऐसे चिकित्सक भी शामिल हैं, जिनका स्थानान्तरण संयुक्त निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी व अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के तौर पर हुआ है, लेकिन उनके तैनाती स्थल पर न पहुंचने से शासकीय कार्यों में समस्या हो रही है. इसको लेकर सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक लिली सिंह ने पत्र जारी कर सभी चिकित्साधिकारियों को तैनाती स्थल पर पहुंच कर पदभार ग्रहण करने को कहा है.