उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बोले डिप्टी सीएम- बंगाल में तानाशाही की पराकाष्ठा हुई, आलोचना के जगह विपक्ष का समर्थन दुखद - mamta banerjee

पश्चिम बंगाल में सीबीआई वर्सेस ममता सरकार को लेकर चल रहे घटनाक्रम पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे तानाशाही की पराकाष्ठा बताया.

etv bharat

By

Published : Feb 4, 2019, 3:19 PM IST

लखनऊ: डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि ममता जी को इस बात का ख्याल करना चाहिए था कि 2011 और 2013 में जो सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए थे तब से जांच चल रही है. यह जांच अभी नहीं शुरू हुई है. शारदा चिटफंड घोटाला 2011 से पहले का है.

डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा.

डिप्टी सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ही जांच हो रही है. वहां सीबीआई के अधिकारियों को चौकी पर बैठाना और गिरफ्तार करना यह सब क्या है? इससे बड़ा इस देश में उपहास नहीं हो सकता यह सब डिक्टेटरशिप की पराकाष्ठा है.

डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि ममता सरकार के द्वारा किए गए इस कृत्य की आलोचना के बजाय विपक्ष उनके धरने का समर्थन कर रहा है जो बहुत ही दुखद बात है. यह जो घटनाक्रम कल से लेकर आज तक पश्चिम बंगाल में हुआ इससे बड़ी दुखद घटना पश्चिम बंगाल के इतिहास में नहीं हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details