उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की मां की हत्या, दोनों गिरफ्तार - लखनऊ का समाचार

लखनऊ के इटौंजा थाना के तहत शुक्रवार को महिला की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या की गई थी.

कलयुगी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां की हत्या की
कलयुगी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां की हत्या की

By

Published : May 9, 2021, 2:36 AM IST

लखनऊःग्रामीण के इटौंजा थाना अंतर्गत बीते शुक्रवार को महिला की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या की गई. दरअसल, मृतका को उनकी बेटी और उसके प्रेमी के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई थी. जिसके बाद आरोपी बेटी ने प्रेमी राहुल के साथ मिलकर अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इटौंजा थाना, लखनऊ

ये है पूरा मामला
लखनऊ के इटौंजा थाना के तिलकपुर मजरा बनौगा गांव की रहने वाली सुनीता का घर में संदिग्ध परिस्तिथियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के पति ने पत्नी की हत्या को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके तुरंत बाद पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर हत्यारों की तलाश में सरगर्मी से लग गई थी.

रोली का गांव के ही लड़के से था प्रेम प्रसंग
एसओ इटौंजा जितेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों रोली मिश्रा और राहुल ने बताया कि राहुल और उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. वो दोनों बाहर चोरी-छिपे मिला करते थे. शुक्रवार की रात रोली ने राहुल को अपने घर मिलने के लिए बुलाया था. इसी बीच जब वो घर पहुंचा, तो बाहर आंगन में सो रही रोली की मां सुनीता की आंख खुल गई. वो दोनों को एक साथ देखकर भड़क गई और डांटने लगीं. जिसके बाद दोनों ने सुनीता की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद राहुल वहां से फरार हो गया और रोली अंदर से गेट बंद कर सो गई.

प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी हत्या
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ह्रदेश कुमार के मुताबिक महिला की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी. महिला की बेटी ने ही अपने प्रेमी संग मिलकर मां को मौत के घाट उतारा था. एसओ इटौंजा को जांच के दौरान मृतका की बेटी रोली मिश्रा और उसके प्रेमी राहुल का नाम सामने आया. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के घर पहुंचकर रोली से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. रोली के बयान के आधार पर राहुल उर्फ भानु को इटौंजा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details