लखनऊ: राजधानी में एक युवक ने 10 हजार रुपये की साईकिल ऑनलाइन बुक की थी. उसे साइकिल तो नहीं मिली, बल्कि उसके खाते से एक लाख रुपये निकल लिए. युवक ने इसकी रिपोर्ट सरोजनीनगर थाने में दर्ज करवाई है. सरोजनीनगर के राजा विहार कॉलोनी निवासी सुनील वर्मा ने 3 सितंबर को Bicycle Blue Martim Shop से साइकिल बुक करवाई थी.
सुनील के मुताबिक उसने साइकिल का पेमेंट भी कर दिया था. लेकिन कई दिनों के बाद भी साइकिल की डिलिवरी (cyber fraud in lucknow) नहीं हुई. उसने कंपनी में फोन करके जानकारी ली, तो बताया गया कि जल्द ही ऑर्डर डिलीवर हो जायेगा. लेकिन इंतजार के बाद फिर साइकिल नहीं मिली, तो उसने 8 सितंबर को दोबारा कंपनी में संपर्क किया. इस बार उसे आश्वासन मिलने के साथ इसके फोन पर कई OTP भेजे गए थे.
सुनील का कहना है कि उसने OTP किसी से शेयर नहीं किया था. इसके बावजूद उसके खाते से एक लाख रुपये निकल लिए गए. उसने इसकी जानकारी बैंक को देने के साथ साइबर क्राइम सेल (cyber crime cell) को भी सूचना दी. सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष आर्य का कहना है कि साइबर जालसाजी का मामला है, इसकी जांच की जारी है.
पढ़ें-ललितपुर में निवेशकों से करोड़ों की ठगी, महरौनी SDM ने दिया FIR का आदेश
ऑनलाइन साइकिल बुक करवाना पड़ा महंगा, साइबर ठग ने खाली कर दिया बैंक अकाउंट - cyber crime cell
लखनऊ में एक व्यक्ति को ऑनलाइन साइकिल बुक कराना महंगा पड़ गया. साइबर ठग (cyber fraud in lucknow) ने साइकिल बुक करने के नाम पर एक लाख का चूना लगा दिया.
Etv Bharat
Last Updated : Oct 6, 2022, 5:20 PM IST