उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

तत्काल टिकटों की बुकिंग पर CRPF की नजर, आरक्षण केंद्रों पर तैनात रहेंगे जवान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में त्योहारी सीजन में तत्काल टिकटों की बुकिंग के दौरान धांधली रोकने और भीड़ को नियंत्रित करते हुए आरक्षण केंद्रों पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया जाएगा.

etv bharat
cepf post lucknow

By

Published : Nov 9, 2020, 6:54 PM IST

लखनऊ: त्योहारी सीजन में यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान कोई दिक्कत न हो और उन्हें कंफर्म टिकट मिल सके, इसके लिए रेलवे प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट बुकिंग में धांधली रोकने और दलालों को टिकट काउंटर से दूर रखने के लिए रेलवे ने प्लान तैयार कर लिया है.

सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे आरपीएफ के जवान

14 नवंबर को दीपावली त्योहार है और दीपावली पर अच्छी खासी तादाद में लोग अपने घर जाने के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं. यात्रियों की भीड़ ज्यादा होने की वजह से इस दौरान ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलने में काफी दिक्कतें आती है. इस बार काफी कम संख्या में ट्रेनों का संचालन हो रहा है, ऐसे में लोगों को और भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. खासकर तत्काल टिकटों को लेकर ज्यादा ही मारामारी होने की आशंका है.

ऐसे में तत्काल टिकटों को लेकर दलालों सक्रियता बढ़ गई है. जिसे रोकने के लिए रेलवे के अधिकारियों ने 11 नवंबर से आरक्षण केंद्रों में आरपीएफ के जवानों को तैनात करने की योजना बनाई है. रेलवे सुरक्षा बल आरक्षण केंद्रों पर लाइन में लगे लोगों पर नजर रखेंगे, साथ ही काउंटर पर तैनात कर्मचारियों पर भी नजर रखी जाएगी. इसके लिए आरपीएफ जवानों को सादे कपड़ों में रिजर्वेशन काउंटर्स पर तैनात किए जाएगा.


इन रूट्स पर कनफर्म टिकट के लिए ज्यादा मारामारी

लखनऊ से दिल्ली, मुंबई और चंडीगढ़ सहित कई स्थानों के लिए इस बार भीड़ पहले की तुलना में ज्यादा होगी. वजह है कि ट्रेनों की संख्या सीमित है. लखनऊ मेल, शताब्दी, एसी एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस और एसी ट्रेनों में हर साल की तरह इस बार भी जद्दोजहद होनी है. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने 11, 12 और 13 नवंबर को और वापसी में 16, 17, 18, 19 और 20 नवंबर को आलमनगर, मानक नगर, बादशाहनगर, सिटी स्टेशन, चारबाग स्टेशन, गोमतीनगर, सचिवालय और हजरतगंज रिजर्वेशन सेंटर पर स्लीपर और एसी श्रेणी के तत्काल टिकटों को लेकर यहां पर आरपीएफ की तैनाती करने का फैसला लिया है.

क्या कहते हैं अधिकारी

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि आरपीएफ की तैनाती से रात में ही तत्काल टिकटों को लेकर लाइन में लगे लोगों को कम से कम तत्काल टिकट मिलने की संभावना जरूर बनी रहेगी. अक्सर ऐसे प्रकरण सुनने में आते हैं कि लोग लाइन में ही लगे रह जाते हैं और टिकट दूसरे का हो जाता है, लेकिन इस बार तत्काल टिकट में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. आरपीएफ हर गतिविधि पर नजर रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details