लखनऊ: अपर सत्र न्यायाधीश पीएम त्रिपाठी ने मछली पालन के नाम पर लोगों के करोड़ों रुपये ठगने के आरोपी विश्वनाथ प्रसाद निषाद की जमानत अर्जी शुक्रवार को खारिज कर दी. कोर्ट ने अभियुक्त के अपराध को गम्भीर करार दिया. इस मामले की एफआईआर 26 जुलाई 2021 को आदित्य कुमार त्रिपाठी ने विभूति खंड थाने में दर्ज कराई थी.
सरकारी वकील अरुण पांडेय के मुताबिक अभियुक्त माउंटेन एलायंस प्राइवेट लिमिटेड का चीफ डायरेक्टर है. इसने मछली पालन के नाम पर कई निवेशकों से करोड़ों की रकम निवेश कराई, लेकिन उन्हें लाभांश की धनराशि नहीं दी और उसे हड़प लिया. 18 दिसंबर 2021 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था.
ये भी पढ़ें- घर में घुसकर महिला से गांव के दो लोगों ने किया गैंग रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार