लखनऊ : ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज के बाद अब दो और स्कूलों में बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कैथड्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथेड्रल और दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर में क्लास 9 के स्टूडेंट पॉजिटिव मिले. संक्रमण की पुष्टि के बाद चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रशासन की तरफ से जहां स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया वहीं, दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 के बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है. दावा किया जा रहा है कि स्कूल परिसर के सैनिटाइजेशन समेत संक्रमण से बचाव की दूसरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
कैथेड्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल (Principal of Cathedral Senior Secondary School) फादर अनिल पारकर ने बताया कि कक्षा नौ की छात्रा के संक्रमित होने की पुष्टि सोमवार को हो गई थी जिसके बाद 2 दिन के लिए स्कूल बंद किया गया है. स्कूल का सैनिटाइजेशन कराने के बाद बोर्ड की परीक्षाएं कराई जा रहीं हैं. इसके अलावा संक्रमित छात्रा के संपर्क में आए बच्चों की भी तलाश हो रही है. वहीं, दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिव पंडित ने बताया कि कक्षा 9 के बच्चे के संक्रमित होने की जानकारी सोमवार को ही सामने आ गई थी. उस छात्र की कक्षा के सभी बच्चों का RTPCR टेस्ट कराया गया है. कक्षा 9 के बच्चों के लिए स्कूल बंद किया गया है.
इससे पहले लखनऊ के ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में दो छात्राओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. अभिभावकों में संशय की स्थिति बनी हुई है. डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Law University) में भी छात्रों के बड़ी संख्या में संक्रमित होने की बात सामने आई थी.