उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

Congress President Election: शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे लखनऊ में मांगेंगे वोट - कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव प्रचार

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव प्रचार (Congress President Election) के लिए मैदान में कांग्रेस नेता शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे अपना पूरा जोर आजमा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 7, 2022, 12:43 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 1:51 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव प्रचार जोरों पर है. (New Congress President) अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशि थरूर 10 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेंगे. यहां वो अपने पक्ष में समर्थन जुटाने पहुचेंगे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी मल्लिकार्जुन (Congress Presidential candidate Mallikarjun Kharge) खड़गे भी 11 अक्टूबर को अपने पक्ष में वोट मांगने के लिए लखनऊ जाएंगे. बता दें, 8 अक्टूबर को यूपी कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी 6 प्रांतीय अध्यक्षों के साथ पद ग्रहण करेंगे.

पढें-यूपी में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर CM योगी का आदेश, अफसर फील्ड पर रहें सक्रिय

यूपी कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव होना है और गांधी परिवार इस बार चुनाव में नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे का नामांकन वैध माना गया है. ऐसे में चुनाव में यही तरीका है कि लोकतंत्र में जो भी प्रत्याशी होता है. वह अपनी बात रखने और भविष्य को लेकर क्या नीतियां होंगी, इस संगठन को कैसे यह दोनों लोग आगे बढ़ाएंगे. वह अपनी बात डेलीगेट के बीच में रखने लखनऊ आ रहे हैं. उनका स्वागत सभी कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे. वो सभी कांग्रेसियों को बताएंगे कि कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए उनकी क्या नीतियां हैं और पार्टी को कैसे आगे बढ़ाएंगे.

8 अक्टूबर को यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी और 6 प्रांतीय अध्यक्ष अपना पद ग्रहण करेंगे. इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे गए हैं. यूपी कांग्रेस कार्यालय में प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ 8 अक्टूबर को अध्यक्ष के स्वागत के लिए होने वाली तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की है.

पढ़ें-मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक, मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Last Updated : Oct 7, 2022, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details