लखनऊ: विधानभवन में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के भारत प्रक्षेत्र का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के राज्यपाल, उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ह्रदय नारायण दीक्षित सहित तमाम नेता मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में जाति, धर्म, पंथ भाषा सहित अनेक क्षेत्रों में विविधता पाई जाती है, इसलिए सभी को एक साथ काम करने की आवश्यकता है.
शांति और सौहार्द का दिया संदेश
सीएम योगी ने कहा कि 130 करोड़ से अधिक आबादी वाले इस देश में सभी को एक साथ लेकर चलना चुनौतियां से भरा है, परन्तु हमारे देश ने सर्वसम्मति से तालमेल स्थापित कर अपनी एकता और विविधता को अपने लोकतांत्रिक प्रणाली में बड़ी सफलता पूर्वक समाहित कर विश्व में शांति और सौहार्द का संदेश दिया है.
चुनौतियों से निपटने के लिए एक साथ आएं
उन्होंने कहा कि कोई भी देश वैश्विक चुनौतियों से अकेले सफलता पूर्वक निपटने की आशा नहीं कर सकता. जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, सुरक्षा, सामाजिक आर्थिक विकास गरीबी भुखमरी आदि चुनौतियों से निपटने के लिए एक साथ काम करना आवश्यक है. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ अपने सदस्य देशों को मूलभूत समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त करने और समस्याओं के समाधान पर आम सहमित बनाने का सार्थक आधार प्रदान करता है.