लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई. खास बात यह रही है सरकार का ध्यान विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को दूर करने पर भी रहा. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को यह निर्देश दिया कि विपक्ष के जो नेता हैं, उनसे भी मंत्रियों को मुलाकात करनी चाहिए. उनकी अगर कोई समस्या है कोई सुझाव हो तो उसको भी सुनना चाहिए. विपक्ष के जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण भी सुनिश्चित करना चाहिए. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में मंत्रियों को कामकाज को लेकर बड़ी नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि मंत्री पारदर्शिता के साथ काम करें और अपने स्टाफ की गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रखें. मंत्री ध्यान दें कि उनके घर और कार्यालय का स्टाफ क्या कर रहा है. स्टाफ पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिये. उन्होंने कहा कि कोई भी मंत्री जल्दबाजी में दस्तखत न करें. कोई भी फैसला मेरिट के आधार पर ही लें. सरकार की छवि को नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा. पूरी तरह सतर्कता के साथ ही काम करना है.
सीएम ने जनप्रतिनिधियों से जो अधिकारी नहीं सुन रहे हैं उनकी रिपोर्ट भी भेजने को कहा. मंत्रिपरिषद की बैठक में यह बात भी सामने आई कि तहसीलों में थानों में तमाम दिक्कतें लोगों को झेलनी पड़ रही हैं. इसको लेकर अफसरों को निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित कराया जाए कि आमजनों की समस्याओं का निस्तारण ठीक ढंग से कराया जाए.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गठन के उपरांत 'सरकार आपके द्वार' की भावना के साथ गठित 18 मंत्री समूह मंडलीय भ्रमण के लिए गठित किये गए थे. मंत्री समूहों के मंडलीय भ्रमण के दो चरण पूर्ण हो चुके हैं.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि भीषण गर्मी और उमस के माहौल में जबकि लोग ठंडे क्षेत्रों में पर्यटन की तैयारी करते हैं, उत्तर प्रदेश सरकार जनता के द्वार पर उपस्थित रही. राज्य के सभी मंत्रियों ने गांवों व जिलों में दौरे किए. जन चौपाल में जनता से भेंट की, विकास परियोजनाओं व्यवस्थाओं की पड़ताल की. इसका सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. यह क्रम आगे भी बना रहेगा.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत 5 जुलाई को हमारी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के प्रथम 100 दिन भी पूर्ण कर लिए हैं. प्रत्येक मंत्री द्वारा मीडिया के माध्यम से विभागीय उपलब्धियों का ब्यौरा जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है. यह हमारा दायित्व भी है कि हम जनता को अपनी कार्यप्रणाली, योजनाओं, जनहित के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दें.
- बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री समूह की रिपोर्ट सम्बंधित जिलों के नोडल अधिकारियों को दी जाए, ताकि जन अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों को गति दी जा सके. साथ ही मंत्रियों ने जिन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत बताई है, उस पर अमल किया जाए.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिसमूह की रिपोर्ट जिलों के नोडल अधिकारियों को दी जाए. नोडल अधिकारी द्वारा मंत्री समूहों की अनुशंसा के आधार पर आवश्यक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए. रिपोर्ट के आधार पर क्षेत्रीय विकास के कार्यक्रम बनाये जा सकते हैं. अगला मंत्री समूह जब भ्रमण पर जाएगा तो पहले के रिपोर्ट के क्रियान्वयन की समीक्षा जरूर करेगा.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार, अनियमितता की एक भी घटना स्वीकार नहीं है. निर्णय मेरिट के आधार पर लें. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि थाना दिवस, तहसील दिवस, विकास खंड दिवस को अपने उद्देश्यों में सफल बनाने में मंत्री भी अपनी भूमिका का निर्वहन करें. लैंड डिजिटाइजेशन के कार्य को तेज किया जाए.
- बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसी भी जनपद में अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड संचालित न हों. ऐसे स्टैंड अवैध वसूली होने को बढ़ावा देते हैं. जहां कहीं भी ऐसी गतिविधियां संचालित हो रही हों, उन्हें तत्काल बंद कराया जाए. ई-रिक्शा का रूट तय होना चाहिए.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन प्रस्तावित है. औद्योगिक जगत में उत्तर प्रदेश के समिट के लिए अनुकूल माहौल तैयार करना होगा.