लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को एक बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी. अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 28 फीसदी की जगह 31 फीसदी हो जाएगा.
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फायदा प्रदेश के करीब 26 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को होगा. इसे विधानसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों को लुभाने की एक बड़ी कोशिश माना जा रहा है. वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दी है. इसके बाद वित्त विभाग की तरफ से शासनादेश भी जारी कर दिया गया. इसी महीने से कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ते का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.