उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने पर सीएम योगी ने दी सहमति, जल्द आ सकता है प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने अंतिम मुहर लगाई दी गई है. मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग में इससे संबंधित प्रस्ताव लाया जा सकता है. कैबिनेट में पास होने के उपरांत प्रदेश में इस नई व्यस्था लागू कर दी जाएगी.

etv bharat
सीएम योगी ने दी सहमति.

By

Published : Jan 11, 2020, 3:11 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने की तैयारी शुरू हो गयी है. इस दिशा में सूबे की योगी सरकार ने आगे कदम बढ़ा दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर तैनात करने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है.

यूपी की राजधानी लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में तैनात होने के प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर बीती रात बैठक हुई. सीएम योगी की साथ शासन के महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सबकी सहमति पर सरकार इस फैसले पर पहुंची है.

यूपी में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू किया जाएगा.

कैबिनेट मीटिंग में लाया जा सकता है प्रस्ताव
इसको लेकर मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में कमिश्नरी सिस्टम लागू करने पर अंतिम मुहर लगाई गई है. मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग में इससे संबंधित प्रस्ताव लाया जा सकता है. कैबिनेट में पास होने के उपरांत प्रदेश में इस नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. सबसे पहले कमिश्नरी सिस्टम प्रदेश की राजधानी लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर नोएडा में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत, एक घायल

परीक्षण के बाद सरकार अन्य महानगरों में इसकी व्यवस्था लागू करने पर फैसला करेगी. कैबिनेट में प्रस्ताव आने के बाद ही इसकी आधिकारिक पुष्टि किए जाने की संभावना है, लेकिन शासन के सूत्रों के मुताबिक इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details