गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ आज दोपहर तीन बजे उप मुख्य मंत्री दिनेश शर्मा के साथ पहुंचेंगे और वहां सैनिक स्कूल की आधारशिला रखेंगे. देवरिया और सिद्धार्थनगर में पीएम मोदी को मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण करना है. सीएम योगी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए शनिवार को देवरिया और रविवार को सिद्धार्थनगर जाएंगे.
वो आज गोरखपुर में सैनिक स्कूल की आधारशिला रखेंगे. सीएम योगी शुक्रवार दोपहर तीन बजे गोरखपुर पहुंचेंगे. वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी रहेंगे. वहां से मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर आएंगे. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप सैनिक स्कूल के परिसर का माहौल ऐसा होगा, जो विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देगा. यहां बनने वाली हर इमारत का नाम शहीदों व महापुरुषों के नाम पर रखा जाएगा. स्कूल कैंपस में बागवानी, जैविक खेती एवं गौशाला की भी व्यवस्था होगी. इस सैनिक स्कूल का निर्माण 50 एकड़ भूमि पर 154 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इसके निर्माण में पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
सभी भवनों में सोलर सिस्टम और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी. क्लासरूम, हॉस्टल के अलावा बहुउद्देशीय सभागार और प्रेक्षागृह भी बनाया जाएगा. सुरक्षा के लिए कैंपस सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. यहां मार्च पास्ट, ध्वजारोहण के लिए ट्रैक भी बनेंगे. यहां के विद्यार्थियों को फुटबाल, बॉलीबाल, बास्केटबॉल, घुड़सवारी, जिम्नास्टिक, तैराकी, टेनिस, दौड़ आदि खेलों के लिए प्रशिक्षण मिलेगा. और इसके निमित्त ट्रैक व कोर्ट भी होंगे.