लखनऊ : राजधानी के अलीगंज इलाके में डायरिया के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. विधायक विधानसभा उत्तर नीरज बोरा व जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार गुरुवार को अलीगंज स्थित मोहल्ला फतेहपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दूषित पेयजल आपूर्ति की मार झेल रहे क्षेत्रवासियों से बातचीत की. जिलाधिकारी ने बताया कि इस सम्बंध में एक दिन पहले ही महाप्रबंधक जलकल व प्रोजेक्ट मैनेजर सीवेज जलकल को जांच कराने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद लीकेज को सही कराए जाने की जानकारी दी गई है. जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था के विरुद्ध FIR दर्ज कराने व संस्था को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने बताया कि इस एरिया में काफी घनी आबादी है. लगभग 500 घर हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही नगर निगम को साफ सफाई कराने के भी निर्देश दिए गए. निरीक्षण में इंद्रा पार्क के पास के नाले की सफाई व्यवस्था अत्यंत खराब पाई गई.
आशा बहू करेगी मॉनिटरिंग :जिलाधिकारी ने बताया कि प्राथमिकता के तौर पर सभी लोगों का उपचार कराया जा रहा है. लोगों को भाऊराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय और अन्य अस्पतालों में भर्ती किया गया है. जिसकी एक्सपर्ट चिकित्सकीय टीमों द्वारा मॉनिटरिंग कराई जा रही है. साथ ही प्रति 100 घर पर एक आशा बहु को मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त किया गया है. यह आशा बहुएं प्रतिदिन हर घर का भ्रमण करेंगी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इंद्रा पार्क में मेडिकल कैम्प भी लगाया है.
अलीगंज में फैला डायरिया : सफाई करने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्ट, एफआईआर के आदेश - कार्यदायी संस्था समाचार
गुरूवार को विधायक विधानसभा उत्तर नीरज बोरा व जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार अलीगंज स्थित मोहल्ला फतेहपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दूषित पेयजल आपूर्ति की मार झेल रहे क्षेत्रवासियों से बातचीत की.
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कब से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती, जानिए
टैप वाटर पीने योग्य नहीं :जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों से अपील कि है कि लीकेज सही करा दिया गया है, लेकिन अभी नल का पानी पीने योग्य नहीं है. खाने और पीने में इसका प्रयोग न किया जाये. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पेयजल के टैंकरों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में वाटर लाइन को कट कर दिया गया है. सभी लोग अपने-अपने वाटर टैंक की सफाई कर लें. जिलाधिकारी ने बताया कि 10 दिन तक सभी परिवारों की मेडिकल मॉनिटरिंग की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप