उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

चीफ सेक्रेटरी ने की महाकुम्भ 2025 की तैयारियों की समीक्षा, दिये निर्देश

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुम्भ मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से दुनिया को परिचित कराने का बेहतरीन अवसर है.

तैयारियों की समीक्षा
तैयारियों की समीक्षा

By

Published : Jun 24, 2022, 4:37 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुम्भ मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने कहा कि महाकुम्भ भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से दुनिया को परिचित कराने का बेहतरीन अवसर है. महाकुम्भ का भव्य आयोजन हो. आजादी का अमृत महोत्सव और महाकुम्भ 2025 को ध्यान में रखते हुए ऐतिहासिक विरासतों व पौराणिक धार्मिक स्थलों के जीर्णाेद्धार के कार्य तेजी से सम्पन्न कराये जाएं.

उन्होंने कहा कि ढाई साल बाद होने वाले महाकुम्भ में देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी. पार्किंग, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, रोड कनेक्टिविटी, शुद्ध पेयजल, साफ सफाई, सैनिटाइजेशन की तैयारियां की जायें. साथ ही तात्कालिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाये. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रयागराज को क्लीन, ग्रीन और सुंदर शहर बनाने की दिशा में काम हो, जो जन सहयोग और जन अभियान से ही संभव है. स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, पेयजल सुविधा, गंगा स्वच्छता, श्रद्धालुओं का ध्यान रखा जाये. साथ ही जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध वर्ग, युवाओं, महिलाओं समेत सामाजिक व धार्मिक संगठनों का जनसहयोग लिया जाए. जन जागरण के साथ मेले से जुड़े अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाए.

ये भी पढ़ें : कन्नौज: हिरासत में शिक्षक की मौत का मामला, इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी दोषी, SIT ने दर्ज करायी FIR

बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, मण्डलायुक्त प्रयागराज एवं जिलाधिकारी प्रयागराज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details