उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

परिवहन निगम ने बदले बसों के रूट, अब पॉलिटेक्निक चौराहा की तरफ नहीं जाएंगी बसें

पॉलिटेक्निक चौराहे पर लगने वाले जाम से आम लोगों को बड़ी परेशानी होती है. हाल ही में हाईकोर्ट ने इस चौराहे पर लगने वाले जाम को लेकर कड़ी फटकार लगाई थी.

By

Published : May 13, 2022, 3:51 PM IST

बसें
बसें

लखनऊ : लखनऊ के कई इलाके लगातार जाम से जूझ रहे हैं. खासकर पॉलिटेक्निक चौराहे पर लगने वाले जाम से आम लोगों को बड़ी परेशानी होती है. इस पर संज्ञान लेते हुए हाल ही में हाईकोर्ट ने इस चौराहे पर लगने वाले जाम को लेकर कड़ी फटकार लगाई थी. इसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने पॉलीटेक्निक चौराहे की ओर से जाने वाली रोडवेज बसों का रूट बदल दिया है. इस संबंध में यूपीएसआरटीसी की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने प्रदेशभर के क्षेत्रीय प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को बसों के डायवर्जन की नई व्यवस्था के बारे में दिशा-निर्देश दिए हैं.

बसों का डायवर्जन

- कैसरबाग बस स्टेशन से आने वाली बसें होटल क्लार्क अवध, समतामूलक चौराहा, लोहिया पार्क चौराहा से लोहिया संस्थान के सामने से शहीद पथ के सर्विस लेन से अवध बस स्टेशन पर रुकेंगी. यहां से सवारी लेकर बस आगे की ओर रवाना होगी. फैजाबाद रोड से आने वाली बसें इसी रास्ते से कैसरबाग बस स्टेशन पहुंचेंगी.
- पूर्वांचल की बसें चारबाग और आलमबाग से तेलीबाग, उतरेटिया व शहीद पथ के रास्ते अवध बस स्टेशन पहुंचेंगी.
- पॉलीटेक्निक चौराहे के पास बने बस स्टॉपेज पर सिर्फ बाराबंकी से आने व जाने वाले बसों का ठहराव होगा.
- पूर्वांचल क्षेत्र से दिल्ली जाने वाली बसें पॉलीटेक्निक चौराहे के पहले ओबर ब्रिज के रास्ते मुंशीपुलिया, मड़ियांव होते हुए सीतापुर रूट से होते हुये दिल्ली रवाना होंगी.

ये भी पढ़ें : कानपुर में स्कूटी से निरीक्षण पर निकले राज्यमंत्री, महिलाओं ने गुलाब भेंट किए

पॉलिटेक्निक चौराहे पर बसों के डायवर्जन से रोजाना आम जनता को होने वाले जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी. जब इधर से बसें नहीं गुजरेंगी तो छोटे वाहनों से कोई जाम नहीं लगेगा. इससे इस रूट से आने और जाने वाले लोग सही समय पर अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details