लखनऊ:भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम सोमवार को जारी किया. परिषद में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन से एक सीट खाली हुई है, जबकि दूसरी विधायक निर्वाचित होने के बाद पूर्व एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे से रिक्त हुई थी. अधिसूचना जारी करने के साथ ही इन सीटों के लिए 25 जुलाई को नामांकन दाखिल किए जाएंगे.
1 अगस्त को नामांकन और 2 को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 4 अगस्त तक नाम वापसी और 11 अगस्त को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना होगी. सदस्य संख्या देखते हुए दोनों सीटों पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है.
विधान सभा के 403 विधायकों में से 255 विधायक अकेले बीजेपी के हैं जबकि बीजेपी गठबंधन की 273 सीटें हैं. वहीं, सपा की 111 सीटें हैं जबकि गठबंधन के सहयोगियों के साथ उसकी 125 सीटें हैं. एमएलसी उपचुनाव में जीत के लिए 202 विधायकों के मतों की ही जरूरत है. ऐसे में दोनों ही सीटों पर बीजेपी बड़े ही आराम से जीत दर्ज कर लेगी.