उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

विधान परिषद की रिक्त दो सीटों पर उप चुनाव 11 अगस्त को

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की रिक्त दो सीटों पर उप चुनाव 11 अगस्त को होगा.

ईटीवी भारत
विधान परिषद की रिक्त दो सीटों पर उप चुनाव 11 अगस्त को

By

Published : Jul 19, 2022, 7:08 AM IST

Updated : Jul 19, 2022, 7:13 AM IST

लखनऊ:भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम सोमवार को जारी किया. परिषद में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन से एक सीट खाली हुई है, जबकि दूसरी विधायक निर्वाचित होने के बाद पूर्व एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे से रिक्त हुई थी. अधिसूचना जारी करने के साथ ही इन सीटों के लिए 25 जुलाई को नामांकन दाखिल किए जाएंगे.

1 अगस्त को नामांकन और 2 को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 4 अगस्त तक नाम वापसी और 11 अगस्त को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना होगी. सदस्य संख्या देखते हुए दोनों सीटों पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है.

विधान सभा के 403 विधायकों में से 255 विधायक अकेले बीजेपी के हैं जबकि बीजेपी गठबंधन की 273 सीटें हैं. वहीं, सपा की 111 सीटें हैं जबकि गठबंधन के सहयोगियों के साथ उसकी 125 सीटें हैं. एमएलसी उपचुनाव में जीत के लिए 202 विधायकों के मतों की ही जरूरत है. ऐसे में दोनों ही सीटों पर बीजेपी बड़े ही आराम से जीत दर्ज कर लेगी.

एक सीट सपा नेता प्रतिपक्ष रहे अहमद हसन के निधन जबकि दूसरी सीट ठाकुर जयवीर सिंह ने एमएलए बनने के कारण 24 मार्च को विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया था. अहमद हसन की सीट का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 और जयवीर की सीट का कार्यकाल पांच मई 2024 तक है.

ये भी पढ़ें- मशहूर गायक भूपिंदर सिंह का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

विधानपरिषद में दलीय स्थिति देखें तो बीजेपी 73, सपा 9, बसपा 1, अपना दल 1, निषाद पार्टी 1, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक 1, शिक्षक दल गैर राजनीतिक 2, निर्दलीय समूह 2 और 2 सदस्य निर्दलीय हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 19, 2022, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details