लखनऊ: एलडीए के लालबाग स्थित पुराने ऑफिस के ठीक बगल में गाजीपुर से पूर्व विधायक और माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के नजदीकी बिल्डर ने अवैध निर्माण किया था. कई बार लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नोटिस भी दिया. सील किया. इसके बावजूद अवैध निर्माण जारी रहा. आखिरकार बाबा के बुलडोजर के कहर से डरते हुए बिल्डर ने इस निर्माण को अब खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है. यहां मजदूर लगाकर अवैध हिस्से को तोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने चेतावनी दी थी कि बहुत जल्द ही यहां जेसीबी लगाकर ध्वस्तीकरण करवाया जाएगा.
प्राधिकरण के कड़े रुख के बाद अब बिल्डरों ने स्वयं अपने अवैध निर्माणों को तोड़ने की मुहिम शुरू कर दी गई है. ऐसे ही एक मामले में लालबाग कार्यालय के बगल में जेसी बोस मार्ग स्थित जिला गाजीपुर के रहने वाले रईस आलम सिद्दीकी द्वारा अपनी बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है.
जोनल एवं विहित प्राधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 इस पांच मंजिला बिल्डिंग के अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी किया गया था. इसी क्रम में दो बार इस बिल्डिंग को सील भी किया जा चुका है. बाद में इस अनाधिकृत बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के आदेश भी पारित हो चुके हैं.