लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह की ओर से पैग़ंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी की आलोचना की है. उन्होंने राजा सिंह के बयान को घोर निंदनीय बताया है. मायावती ने ट्वीट करके भारतीय जनता पार्टी के विधायक पर निशाना साधा है. साथ ही बीजेपी नेतृत्व को अपने नेताओं को संयमित रखने की हिदायत दी है.
बीजेपी विधायक ने की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी, मायावती ने बोला हमला, अपने नेताओं को काबू में रखे भाजपा - विधायक राजा सिंह
तेलंगाना के भाजपा विधायक की ओर से पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी की राजनीतिक दलों ने निंदा की है. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने इस बयान के लिए बीजेपी पर निशाना साधा है.
Etv Bharat