लखनऊ. फिल्म आदिपुरुष को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने कहा है कि हिंदू सभ्यता और भारत की संस्कृति में भगवान राम जन-जन में बसे हुए हैं, उनका अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि फिल्मों के जरिए हिंदू समाज की भावनाओं पर आक्रमण किया जा रहा है. यह बिल्कुल गलत है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.
फिल्म आदि पुरुष में रामायण से जुड़े किरदारो की वेशभूषा औऱ स्वरूप को लेकर आम लोगों में रोष व्याप्त है. सोशल मीडिया पर लगातार इन बातों को लेकर विरोध हो रहा है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने इस फिल्म को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. डिप्टी सीएम ने बजरंगबली के गेटअप को लेकर भी फिल्म प्रबंधन को फटकार लगाई है.