लखनऊ: बुधवार को यूपी कांग्रेस की लखनऊ महानगर इकाई ने भाजपा युवा मोर्चा के नेता बृजेश सिंह राजा को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई. सदस्यता लेने के दौरान बृजेश सिंह ने आरोप लगाया कि बेरोजगार युवाओं की समस्या का समाधान करने के बजाय भाजपा सरकार सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर उन्हें बरगला रही है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव और प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा छोड़कर आए बृजेश सिंह राजा को पार्टी की सदस्यता दिलाई. अपने साथियों के साथ कांग्रेस का दामन थामने वाले बृजेश सिंह ने इस मौके पर मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी में युवाओं से जुड़े मुद्दों पर भटकाने वाली राजनीति की जा रही है.
बृजेश सिंह कांग्रेस में शामिल. युवाओं को भड़का रही भाजपा
बृजेश सिंह ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह मिस्ड कॉल देकर लोगों को सदस्यता दिलाई है, अगर बेरोजगारों की मिस्ड कॉल आमंत्रित करें तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता है. केंद्र में और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद युवाओं की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्हें रोजगार देने के बजाय भाजपा सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दों पर युवाओं को भड़का रही है.
इसे भी पढ़ें- LIVE : ट्रेड यूनियन का भारत बंद, बंगाल में दो गुट आपस में भिड़े
ऐसे में उन्हें भारतीय जनता पार्टी के साथ काम करने में असहजता महसूस हो रही थी, क्योंकि वह युवाओं के मुद्दे और उनकी चिंताओं से अपने को दूर नहीं कर सकते हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ कांग्रेस का दामन थामा है. कांग्रेस नेता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने इस मौके पर उनका स्वागत किया.