मरीनो वॉटर पार्क व रिसोर्ट में पकड़ी गई बड़ी बिजली चोरी, मुकदमा दर्ज
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बक्शी का तालाब स्थित मरीनो वॉटर पार्क व रिसोर्ट में गुरुवार को बड़ी बिजली चोरी पकड़ी गई.
लखनऊ : बक्शी का तालाब के कठवारा निकट मरीनो वॉटर पार्क व रिसोर्ट में गुरुवार को बड़ी बिजली चोरी पकड़ी गई. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. मुख्य अभियन्ता ट्रांस-गोमती के नेतृत्व में विजिलेंस और विभागीय टीम के संयुक्त अभियान में उपभोक्ता मनोज कुमार सिंह के यहां 206.214 किलोवाट का भार पाया गया.
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की जनसंपर्क अधिकारी शालिनी यादव ने बताया कि उच्च स्तर से प्राप्त सूचना के आधार पर मरीनो वॉटर पार्क एवं रिसोर्ट का निरीक्षण किया गया. इस दौरान परिसर में 63 केवीए और 250 केवीए का ट्रांसफॉर्मर स्थापित पाया गया. रिसोर्ट का कनेक्शन 60 किलोवाट का था. उन्होंने बताया कि उपभोक्ता को रिसोर्ट में एलटी साइड से केबिल डालकर चेंज ओवर के माध्यम से बिजली चोरी करते पाया गया. मौके पर जुड़ा भार 206.214 किलोवाट मिला जो विद्युत अधिनियम 2003-2005 की धारा 135 के अन्तर्गत अपराध है. इसके बाद उपभोक्ता के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें : परमानेंट लाइसेंस के दोगुने स्लॉट से राहत, लर्नर लाइसेंस के स्लॉट न बढ़ने से आफत
बता दें कि बिजली विभाग इन दिनों सघन चेकिंग अभियान चला रहा है. इस अभियान में बड़ी बिजली चोरी पकड़ में आ रही है. कहीं रेस्टोरेंट्स चोरी की बिजली से चल रहे हैं तो कहीं रिसोर्ट. कहीं कमर्शियल फैक्ट्री तो कहीं घरेलू उपभोक्ता चोरी की बिजली से ही अपना काम चला रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप