उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ में पकड़ी गई बड़ी बिजली चोरी, घर में चल रहा था व्यावसायिक दफ्तर - मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

गोमती नगर क्षेत्र में विद्युत चोरी रोकथाम के लिए चेकिंग के दौरान एक घरेलू कनेक्शन का कमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा था. घर के कनेक्शन पर दफ्तर चलाया जा रहा था.

etv bharat
पकड़ी गई बडी बिजली चोरी

By

Published : May 26, 2022, 9:49 PM IST

लखनऊ: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की विजिलेंस टीम ने सघन कॉम्बिंग अभियान में बड़ी बिजली चोरी पकड़ी. गोमती नगर क्षेत्र में विद्युत चोरी रोकथाम के लिए चेकिंग के दौरान एक घरेलू कनेक्शन का कमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा था. घर के कनेक्शन पर दफ्तर चलाया जा रहा था.

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)की जनसंपर्क अधिकारी शालिनी यादव ने बताया कि चेकिंग अभियान में उपभोक्ता आभा सिंह निवासी गोमती नगर विस्तार सेक्टर-चार के व्यावसायिक परिसर को चेक किया गया तो परिसर में राजधानी ग्रुप केयर ऑफ सोएब अहमद का ऑफिस संचालित होता हुआ मिला. यहां पर पांच किलोवाट का कनेक्शन संख्या-7319712039 स्थापित है.

उपभोक्ता ने घरेलू विधा की विद्युत के 69.013 किलोवाट भार का पूर्ण उपभोग वाणिज्यिक विधा में करते हुए पाया गया. परिसर में कोई परिवार निवास नहीं कर रहा है. प्रकरण के सम्बन्ध में थाना एपीटी लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. छापेमारी अभियान में मध्यांचल की विभागीय टीम व विजिलेंस टीम के रमेश चन्द्र पाण्डेय प्रभारी प्रवर्तन दल, लेसा-2 अवर अभियन्ता राम सिंह यादव, उप निरीक्षक जयचन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी रणजीत सिंह, खालिद अहमद और आरएन चौधरी शामिल थे.

यह भी पढ़ें-केजीएमयू में दवाओं के लिए करोड़ों का बजट देती है सरकार, फिर भी मरीजों को मिल रही आधी-अधूरी दवाएं

इसके अलावा बिजली विभाग के प्रवर्तन दल ने अमेठी में भी बिजली चोरी पकड़ी. उपभोक्ता सुखराजी, नीरज पाण्डेय, सूर्य बहादुर सिंह, साबिर खां मीटर के पूर्व विद्युत सर्विस केबिल को कटकर अतिरिक्त विद्युत केबिल जोड़कर चोरी करते हुए धरे गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details