लखनऊ : लोकभवन में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के मीडिया विभाग के सभी प्रवक्ता और पदाधिकारियों के साथ मीडिया प्रचार का काम करने वाले अधिकारियों और मीडिया सलाहकारों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें प्रमुख सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग संजय प्रसाद, सूचना निदेशक शिशिर सिंह के अलावा प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने सोशल मीडिया विभाग की एक वर्चुअल बैठक ली. दोनों ही बैठक का प्रमुख एजेंडा यह था कि सरकार और भारतीय जनता पार्टी संगठन का संयोजन बना रहे और मीडिया व सोशल मीडिया में सरकार के सकारात्मक पक्ष को आक्रामक तरीके से प्रकाशित व प्रसारित किया जाए. इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर फेक न्यूज के खिलाफ तत्काल प्रतिक्रिया देकर दूध का दूध और पानी का पानी करने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
लोकभवन में सुबह 10 बजे के करीब आयोजित बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित के नेतृत्व में लगभग पूरी मीडिया टीम मौजूद रही, जिसमें सभी प्रवक्ता और मीडिया विभाग के पदाधिकारी तो शामिल थे, लेकिन पार्टी की बात रखने वाले पैनलिस्टों को इनमें शामिल नहीं किया गया था. जबकि सरकार की ओर से संबंधित अधिकारी भी इस बैठक में शामिल रहे. बैठक में तय किया गया कि पार्टी का संगठन और सरकार मिलकर बेहतर कवरेज के लिए प्रयास करते रहेंगे. इसके अलावा विवादित मुद्दों पर सरकार और पार्टी का संयुक्त स्टैंड क्या होगा इसको भी प्रसारण और प्रकाशन से पहले तय कर लिया जाएगा और उसके बाद में संयुक्त रूप से सकारात्मक कवरेज के प्रयास होंगे.
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि इस तरह की बैठक संगठन और सरकार के मीडिया विभागों के बीच में पहले भी हो चुकी है. जिसमें आपसी सामंजस्य बनाने को लेकर बातचीत होती रहती है. दूसरी ओर सोशल मीडिया की वर्चुअल बैठक में सेवा पखवाड़े को लेकर महत्वपूर्ण बातें की गई हैं. इसके अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के लिए सोशल मीडिया में काम करने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए.