लखनऊ: एडीओ पर डोंगल खरीद में घोटाला करने का आरोप लगा है. प्रधान सरोज लता के प्रतिनिधि केशव रावत ने बताया कि एडीओ अभिलाष कश्यप ने डोंगल खरीद के नाम पर सरकारी खाते से 2 लाख 78 हजार रुपये निकाल लिए. लेकिन डोंगल का कोई अता पता नहीं है. प्रधान की लिखित आपत्ति के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक राकेश त्रिपाठी को जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच शुरू की गई.
ग्राम प्रधान की लिखित शिकायत के बाद जांच कर रहे परियोजना निदेशक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में जांच अभी जारी है. अभी तक मिले साक्ष्यों के अनुसार ग्राम सभा के खाते से निकाले गए पैसों से डोंगल खरीदे जाने थे. एडीओ ने अपना पक्ष रखते हुए अवगत कराया है कि उस पैसे से डोंगल खरीदे गए हैं. हालांकि अभी तक डोंगल अपने मुकम्मल स्थान पर नहीं पहुंचे हैं. जांच पूरी होने पर ही तस्वीर साफ होगी.
ये भी पढ़ें- मां ने दूसरों के घर काम करके जुटाई दो वक्त की रोटी, बिटिया अब अमेरिका में करेगी पढ़ाई