उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मुलायम, रामगोपाल को बचाने के लिए आजम खां को बनाया बलि का बकरा: शाहनवाज

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खां की बिगड़ी तबियत पर दुख जताया और कहा कि आजम की इस स्थिति के लिए योगी सरकार और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दोनों को उत्तरदायी हैं.

By

Published : Jul 21, 2021, 11:04 AM IST

azam khan
azam khan

लखनऊ: कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम ने कहा कि कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ न होने के बावजूद, योगी सरकार ने आजम खां को जबरदस्ती डिस्चार्ज कर दिया और उसके बाद सीतापुर जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि आजम खां को सांसद होने और मानवीय आधार पर जमानत या पैरोल मिलनी चाहिए थी.

अखिलेश यादव ने योगी सरकार के इस मानवता विरोधी व्यवहार का कोई विरोध नहीं किया. उन्होंने आजम की रिहाई के लिए कोई आंदोलन नहीं किया. इस तरह आजम खां को मौत के मुंह में धकेलने की इस साजिश में अखिलेश यादव भी योगी सरकार के साथ शामिल हैं. अगर आजम खां के साथ कोई अनहोनी होती है तो इतिहास अखिलेश यादव को धोखेबाज और अपराधी के रूप में याद करेगा. शाहनवाज आलम ने कहा कि आजम खां के बजाय मुलायम सिंह यादव और रामगोपाल यादव को भ्रष्टाचार के लिए जेल होनी चाहिए थी लेकिन आजम खां को यादव और संघ परिवार ने मिलकर बलि का बकरा बना दिया और उनको जेल भिजवा दिया.

ये भी पढ़ें- योगी के मंत्री के बिगड़े बोल, 'मुन्नवर राणा जैसे लोग एनकाउंटर में मारे जाएंगे'


शाहनवाज आलम ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी आजम खां से जुड़े सवाल पूछने पर, लखनऊ और मुरादाबाद में अखिलेश यादव ने पत्रकारों को पिटवाया था. बकरीद के मौके पर सपा मुख्यालय के बाहर लगे हॉर्डिंग से आजम खां की तस्वीर गायब है, जो साबित करती है कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने आजम खां को जितना इस्तेमाल करना था, वो कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details