उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बरेली: अलकायदा के संदिग्ध आतंकी को ATS ने किया गिरफ्तार

यूपी के बरेली जिले में एटीएस की टीम ने अलकायदा के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए संदिग्ध का नाम मोहम्मद इनामुल हक बताया जा रहा है, जो कि काफी समय से बरेली में नाम बदलकर रह रहा था.

संदिग्ध आतंकी मोहम्मद इनामुल हक.
संदिग्ध आतंकी मोहम्मद इनामुल हक.

By

Published : Jun 19, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 12:38 PM IST

बरेली:अलकायदा के एक संदिग्ध आतंकी को बरेली एटीएस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए संदिग्ध आतंकी के पास से आतंकवाद विरोधी दस्तावेज बरामद हुए हैं. एटीएस ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध आतंकी का नाम मोहम्मद इनामुल हक है, जो कि उत्तराखंड के हल्द्वानी का रहने वाला है. ये लंबे समय से बरेली में नाम बदलकर रह रहा था.

एटीएस ने बताया कि संदिग्ध मोहम्मद इनामुल हक जिहाद के नाम पर युवकों को उकसाया करता था और आतंकी गतिविधियों में लिप्त था. बरेली में उसे मोहम्मद शोएब और अबू मोहम्मद अल हिंदी के नाम से जाना जाता था. इसके तार अलकायदा से जुड़े हैं. संदिग्ध आतंकी इनामुल हक युवकों को जिहाद के लिए उकसाता था और आतंकी संगठनों में जोड़ने का काम करता था.

संदिग्ध आतंकी मोहम्मद इनामुल हक बरेली में किराये के मकान में रहता था. इस पर लखनऊ में देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि आतंकी इनामुल सोशल मीडिया के जरिए जिहादी विचारधारा से प्रभावित था. इसके चलते वह अलकायदा के संपर्क में आ गया.

इसे भी पढ़ें-बरेली: छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

Last Updated : Jun 19, 2020, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details