उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अटल नवाचार रैंकिंग 2021: यूपी के इन कॉलेजों का रहा दबदबा, बीबीएयू ने श्रेष्ठ बैंड-परफॉर्मर्स में बनाई जगह

अटल नवाचार रैंकिंग 2021 में उत्तर प्रदेश के कॉलेजों का दबदबा रहा है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस की सूची में यूपी के आईआईटी कानपुर और मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने टॉप टेन में जगह बनाई है.

अटल नवाचार रैंकिंग 2021
अटल नवाचार रैंकिंग 2021

By

Published : Dec 30, 2021, 9:29 PM IST

लखनऊः अटल नवाचार रैंकिंग 2021 (ariia ranking 2021) में उत्तर प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का दबदबा रहा है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस की सूची में यूपी के आईआईटी कानपुर और मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने टॉप टेन में जगह बनाई.

अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टिट्यूशंस ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स रैंकिंग 2021 में लखनऊ के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने इंस्टिट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस एंड सेंट्रल यूनिवर्सिटीज की श्रेणी में श्रेष्ठ बैंड-परफॉर्मर्स में जगह बनाने में सफलता हासिल की.


केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने अटल नवाचार रैंकिंग 2021 जारी की है. अटल रैंकिंग, शिक्षा मंत्रालय की पहल है, जिसमें उच्च शिक्षण संस्थानों को उद्यमिता विकास और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए रैंकिंग दी जाती है.

इस वर्ष बड़ी संख्या में विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों के इस रैंकिंग के लिए प्रतिभाग किया था और माइंड-सेट डेवलपमेंट, टीचिंग एंड लर्निंग, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड फैसिलिटी, इनोवेशंस डेवलप्ड, स्टार्टअप एस्टेबलिश्ड जैसे मानकों के आधार पर रैंक दी जाती है.

विभिन्न श्रेणियों की रैंकिंग में केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (जैसे आईआईटी, एनआईआईटी आदि), राज्य विश्वविद्यालय, राज्य के तकनीकी कालेज, निजी विश्वविद्यालय, निजी तकनीकी कालेज, गैर-तकनीकी सरकारी और निजी संस्थान शामिल हैं. इस वर्ष करीब 1438 संस्थानों ने इसमें भाग लिया था.


अटल नवाचार रैंकिंग 2021 में आईआईटी कानपुर को चौथा स्थान मिला है. प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू एनआईटी यानी एमएनआईटी 10वें स्थान पर रहा है. यूनिवर्सिटी और डिम्ड यूनिवर्सिटी की टॉप टेन सूची में उत्तर प्रदेश के एमिटी विश्वविद्यालय को नौंवा स्थान प्राप्त हुआ.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, जीवित महिला की दिखा दी कोरोना से मौत

प्राइवेट कॉलेज व सेल्फ फाइनेंस तकनीकी संस्थानों की श्रेणी में केआईईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस को पांचवां स्थान मिला. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने इंस्टिट्यूट ऑफ नेशनल इम्पॉर्टेन्स एंड सेंट्रल यूनिवर्सिटीज की श्रेणी में श्रेष्ठ बैंड-परफॉर्मर्स में जगह बनाने में सफलता हासिल की. बीबीएयू के कुलपति आचार्य संजय सिंह के मार्गदर्शन में विवि ने इस वर्ष अटल रैंकिंग में हिस्सा लिया और विभिन्न मापदंडों के आधार पर विवि ने पूरे देशभर से चयनित कुल 19 बैंड-परफॉर्मर्स संस्थानों में अपनी जगह हासिल करने में सफलता हासिल की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details