लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी तरह से चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है. पार्टी दफ्तर में अखिलेश यादव ने पहले चरण के प्रत्याशियों को लेकर मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के साथ स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की. पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं.
उन्होंने अपने आवास पर अमेठी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की. उन्होंने अमेठी में बेहतर प्रत्याशी उतारने को लेकर पार्टी नेताओं से फीडबैक ली और कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर सक्रिय रहकर इस चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प भी दिलाया.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अमेठी के करीब 24 कार्यकर्ताओं और प्रमुख नेताओं को अपने आवास पर बुलाया और उनके साथ बातचीत की. बैठक में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का विजय रथ तेजी से आगे बढ़ रहा है. कोरोना के संकट की वजह से बड़े कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं को निचले स्तर पर जाकर लोगों से समाजवादी सरकार बनाने का आह्वान करना है.
हर स्तर पर काम करके समाजवादी पार्टी की सरकार 2022 में बनानी है. मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से अमेठी की सीट्स पर जातीय समीकरण भी समझे और कौन उम्मीदवार बेहतर है, इसको लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ली.