लखनऊ: डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फाॅर एडवांस्ड स्टडीज की ओर से शनिवार को इंजीनियरिंग के उभरते नये क्षेत्रों पर आधारित कार्यशालाएं आयोजित हुईं. प्रथम फेज में 17 कार्यशालाओं के दौरान कई विषयों पर विशेषज्ञों ने छात्रों को जानकारी दी है. अब दूसरे फेज के तहत नई तकनीकी पर कार्यशालाएं शुरू होने जा रही हैं. जिससे कि छात्रों को नई जानकारी मिल सके.
कार्यशालाओं के क्रम में 3 से 4 जून को इलेक्ट्रोकमेस्ट्री अप्लीकेशन पर डाॅ. गोपाल छात्रों को ऑनलाइन मोड में जानकारी देंगे. वहीं 13 से 15 जून को ऑफलाइन मोड में इंट्रोडक्शन टू ब्लाॅकचेन टेक्नोलाॅजी पर डाॅ. वृंदा यादव और दिव्यांशु चौहान अपने अनुभव साझा करेंगे. इसके बाद 16 से 17 जून को ए ब्रीफ इंट्रोडक्शन एंड हैंड्स ऑन थ्री डी प्रिंटिंग पर ऑनलाइन मोड पर डाॅ. राबेश कुमार सिंह छात्रों को जानकारी देंगे.
इसी क्रम में ए हैंड्स ऑन ट्रेनिंग ऑन इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन पर ऑफलाइन मोड में 20 से 24 जून को आयोजित कार्यशाला में डाॅ. अनुज कुमार शर्मा विस्तार से प्रकाश डालेंगे. वहीं 23 से 25 जून को ऑनलाइन मोड में प्रो. एमके दत्ता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डीप लर्निंग एंड मशीन लर्निंग के बारे में छात्रों को बताएंगे. इसके बाद 7 से 8 जुलाई को लेबोरेटरी टेक्निक्स फाॅर नैनोमैटेरियल्स सिन्थेसिस एंड कैरेक्टराइजेशन पर आयोजित कार्यशाला में डाॅ. चंद्रेश कुमार रस्तोगी और डाॅ. एवी उलास ऑफलाइन मोड में छात्रों से रूबरू होंगे. जबकि 28 से 29 जुलाई को इंडस्ट्रीयल रोबोटिक्स पर ऑफलाइन मोड में डाॅ. जितेंद्र कुमार छात्रों को जानकारी देंगे.