उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

AKTU ने नकल के चलते निरस्त की ग्रेटर नोएडा के ITS कॉलेज की परीक्षा

उत्तर प्रदेश के अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने ग्रेटर नोएडा के आईडीएस कॉलेज में बने सेंटर पर चल रही बीटेक के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा को निरस्त कर दिया है. विश्वविद्यालय ने परीक्षा के दौरान आईटीएस कॉलेज में सामूहिक नकल की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की है.

AKTU news
AKTU

By

Published : Sep 9, 2020, 9:51 PM IST

लखनऊ: अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बीटेक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं. परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार 9 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के आईटीएस कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन के माध्यम से सामूहिक नकल कराए जाने का मामला सामने आया. जिसके चलते विश्वविद्यालय ने इस परीक्षा केंद्र पर 9 सितंबर को हुई तीनों पालियों की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया. इसके साथ ही पूर्व निर्धारित नियम के अनुसार विश्वविद्यालय ने आईटीएस कॉलेज के ऊपर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

महत्वपूर्ण बिंदु-

  • सामूहिक नकल को लेकर एकेटीयू की कड़ी कार्रवाई
  • ग्रेटर नोएडा के ITS कॉलेज में 9 सितंबर को हुई परीक्षाओं को किया निरस्त
  • तीन पालियों में 200 छात्रों ने दी थी परीक्षा
  • मोबाइल के माध्यम से सामूहिक नकल की मिली थी शिकायत
  • आरडीएस कॉलेज पर लगा पांच लाख का जुर्माना

मोबाइल के माध्यम से कराई जा रही सामूहिक नकल
आपको बता दें कि, अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बीटेक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं मंगलवार 8 सितंबर से शुरू हुई थीं. परीक्षा के दूसरे दिन 9 सितंबर को एमबीए का पेपर था. ग्रेटर नोएडा के आईटीएस कॉलेज में 200 छात्र एमबीए का पेपर दे रहे थे. इस दौरान कॉलेज में मोबाइल फोन के माध्यम से सामूहिक नकल कराई जा रही थी. जिसकी शिकायत विश्वविद्यालय को मिली.


निरस्त पेपर दोबारा होगा
जिसके बाद तत्काल इस परीक्षा केंद्र पर बुधवार 9 सितंबर को तीनों पालियों में हुई परीक्षा को एकेटीयू ने निरस्त कर दिया. एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि, निरस्त की गई परीक्षाओं का दोबारा आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए जल्द तारीखों की घोषणा की जाएगी. साथ ही इस परीक्षा केंद्र में होने वाली आगामी परीक्षाओं के लिए जीएल बजाज कॉलेज ग्रेटर नोएडा का सेंटर निर्धारित किया है. सभी छात्रों को इसकी सूचना SMS के माध्यम से दी गई है. आरटीएस कॉलेज के पास होने के कारण इस कॉलेज को चुना गया है. जिससे कि छात्र को आने जाने में असुविधा ना हो. वहीं विश्वविद्यालय के नियमानुसार आईटीएस कॉलेज पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details