उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बारह रबी उल अव्वल को लेकर एडवाइजरी जारी, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने की यह अपील

राजधानी के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया (Islamic Center of India) से देशभर के मुसलमानों के लिए बारह रबी उल अव्वल के मौके पर एक अहम एडवाइजरी जारी की गई है.

a
a

By

Published : Oct 8, 2022, 6:22 PM IST

लखनऊ. राजधानी के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया (Islamic Center of India) से देशभर के मुस्लिमों के लिए बारह रबी उल अव्वल के मौके पर एक अहम एडवाइजरी जारी की गई है. 10 सूत्रीय एडवाइजरी में देश और प्रदेश भर के मुस्लिमों से वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरू और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली की ओर से खास अपील की गई है.

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने 10 सूत्रीय एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि इस साल 12 रबी उल अव्वल पूरे देश भर में 9 अक्टूबर यानी की आगामी रविवार को बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जाएगा. फिरंगी महली ने रबी उल अव्वल के संबंध में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया द्वारा एडवाइजरी जारी करते हुए मुसलमानों से इस पर अमल करने की अपील की है.

जानकारी देते मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली



- रबी उल अव्वल के जलसों में इस बात का ध्यान रखा जाये कि जलसे की वजह से ट्राफिक या आम नागरिकों को आने जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो. क्योंकि पैगम्बर-ए-इस्लाम ने फरमाया ‘‘रास्तों में ऐसे स्थान पर ना बैठा करो जिससे गुजरने वालों को कठिनाई हो.

- कोई भी संस्था, अंजुमन या व्यक्ति किसी भी पब्लिक प्रापर्टी या किसी अन्य समाज के स्थान पर बिना आज्ञा के कोई भी झंडा या बैनर न लगाए.

- 11 रबी उल अव्वल को युवा किसी भी प्रकार के मोटर साइकिल स्टंट सड़कों पर न करें.

- 12 रबी उल अव्वल 9 अक्टूबर 2022 को निकलने वाले जुलूसों में अधिक से अधिक लोग उपस्थित हों और पूरे देश के जलसे और जुलूसों में पैगम्बरे इस्लाम के व्यवहारों पर अमल करें.

- किसी भी जलसे या जुलूस में कोई ऐसा नारा न लगाएं, जिससे किसी के धार्मिक जज़्बात को ठेस पहुंचे.

- जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमनें अपने अपने झंडे और बैनर को लपेट कर लाएं और जुलूस में शामिल होने के बाद ही खोलें.

- जुलूस के लिए प्रशासन की तरफ से जो रास्ते चयनित किए गए हैं उन्ही रास्तों से जुलूस को निकाला जाए.

- जुलूस के दौरान जब नमाज का वक्त हो जाए तो रास्ते में नहीं बल्कि सिर्फ मस्जिद में ही नमाज़ अदा करें.

यह भी पढ़ें : यूपी कांग्रेस अध्यक्ष खाबरी की ताजपोशी, मंच पर नाराज हुए अजय राय व वीरेंद्र चौधरी

- 11, 12 रबी उल अव्वल को विभिन्न संगठन पगम्बर-ए-इस्लाम की शिक्षा पर अमल करते हुए अधिक से अधिक गरीबों में खाना व अन्य जरूरी सामग्री वितरण करें.

- इस मुबारक मौके पर देश की रक्षा, उन्नित व प्रगति के लिए विशेष तौर पर दुआ करें.

यह भी पढ़ें : टिकट का आवेदन न लें, निकाय चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य बनाएं प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details