लखनऊ:उत्तरी जोन की विकासनगर पुलिस ने बीते एक वर्ष से अपहरण केस में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे, जो फिलहाल जमानत पर हैं. वहीं अब गिरफ्त में आया आरोपी बीते एक वर्ष से पुलिस की पकड़ से दूर था. एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि बीते वर्ष को विकासनगर थाने में एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया था कि उनकी नाबालिग बेटी का किसी अज्ञात ने अपहरण कर लिया, जिसके बाद विकासनगर थाने में मामला दर्ज किया गया था.
सीडीआर से लगा था सुराग
एसीपी महानगर सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि बीते वर्ष 6 जुलाई को मामला दर्ज करने के बाद किशोरी की सीडीआर निकाली गई, तो रोहन, सुमित व शाहिल के नंबर पर बात होना पाई गई, तब विकासनगर पुलिस ने सुमित व शाहिल को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की. पूछताछ में उन्होंने बताया कि रोहन उस लड़की से प्यार करता था. सुमित व शाहिल ही किशोरी को पहले स्कूटी से कैसरबाग बस अड्डा ले गए. फिर वहां से बस द्वारा दिल्ली पहुंचे, जिसके बाद दोनों लड़की को रोहन के लोनी गाजियाबाद स्थित मकान में छोड़ आए. यह जानकारी लगते ही बीते वर्ष ही 9 जुलाई को गाजियाबाद से किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी रोहन के पिता को भी गिरफ्तार किया गया था.
अपहरण मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार - lucknow latest news
यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने अपहरण मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. उनकी नाबालिग बेटी का किसी अज्ञात ने अपहरण कर लिया, जिसके बाद विकासनगर थाने में मामला दर्ज किया गया था.
हेलो ऐप पर हुआ था प्यार
इंस्पेक्टर विकासनगर अनिल कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में दारोगा अनिल वर्मा मामले की विवेचना कर रहे थे. विवेचना में यह बात सामने आई थी कि आरोपी रोहन व लड़की की हेलो ऐप पर बात होती थी. वहीं इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने आगे बताया कि रोहन एक वर्ष से फरार चल रहा था. इस दौरान वह अधिकतर बैंगलुरू, कर्नाटक में रहा. अभी कुछ दिन पहले ही वह लोनी गाजियाबाद आया, जिसकी सूचना पुलिस को सर्विलांस तंत्र व मुखबिर से मिली. पुलिस टीम को गाजियाबाद रवाना करके बुधवार रात ग्यारह बजे गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें-कैबिनेट मंत्री पीड़ित परिवार से मिले, बोले-प्रदेश में चलेगा सूदखोरों के खिलाफ अभियान