उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

UP Corona Update: बुधवार सुबह मिले 69 नए मामले, मंकी पॉक्स को लेकर प्रशासन अलर्ट

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले में गिरावट देखी जा रही है. जहां बुधवार सुबह कोरोना के 69 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, मंकी पॉक्स को लेकर 2 दिन पहले ही अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी में कोरोना.
यूपी में कोरोना.

By

Published : May 25, 2022, 8:36 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार में कमी देखने को मिल रही है. जहां बुधवार सुबह राज्य में कोरोना के 69 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी. वहीं, मंकी पॉक्स को लेकर 2 दिन पहले अलर्ट जारी किया गया है. इसमें यूरोप व अमेरिका से आये यात्रियों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है.

मंगलवार को 24 घंटे में 83 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 123 नए केस मिले हैं. सर्वाधिक केस नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ में रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 88 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 37 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं. बता दें, दूसरी लहर में सिर्फ 2 डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसद ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद थी, जो अप्रैल शुरू में घटकर 0.1 फीसद पर आ गई. अब संक्रमण दर 2 फीसद हो गई है. वहीं रिकवरी रेट 98.8 फीसद है.

अब तक 359 ओमीक्रोन के मरीज
17 दिसंबर को गाजियाबाद में 2 मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. ये दोनों मरीज महाराष्ट्र से आये थे. वहीं, 25 दिसंबर को रायबरेली की महिला में ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. वहीं, 4 जनवरी को 23 मरीज मिले. अब तक कुल 526 सैंपल की जीन सीक्वेंसिंग की गई. इसमें 359 ओमीक्रोन के मरीज पाए गए हैं.

एक्टिव केस अब 885
राज्य में जनवरी शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान 1 लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं अब 885 एक्टिव केस हो गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, 56 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए. इसके अलावा कुल 32 करोड़ 23 लाख से अधिक को डोज लग गई है.

इसे भी पढे़ं-प्रदेश में रविवार सुबह मिले 53 नए संक्रमित मरीज, सक्रिय केस 874

ABOUT THE AUTHOR

...view details