यूपी में 6 डिप्टी एसपी के हुए तबादले, अभिनव बने ACP लखनऊ - उत्तर प्रदेश न्यूज
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए डीजीपी मुख्यालय ने 6 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया है.
लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए डीजीपी मुख्यालय ने 6 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया है. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें डिप्टी एसपी पीटीसी अभिनव को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है. वहीं उन्नाव में तैनात डिप्टी एसपी अंजनी राय को वाराणसी ग्रामीण भेजा गया है.
मंडलाधिकारी अभिसूचना बस्ती लालचंद्र को सहायक सेनानायक, 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर बनाया गया है. डिप्टी एसपी सिद्धार्थनगर अजय कुमार श्रीवास्तव को डिप्टी एसपी वाराणसी ग्रामीण, चारु द्विवेदी को वाराणसी ग्रामीण से डिप्टी एसपी सोनभद्र बनाया गया है. वाराणसी ग्रामीण से अभिनव राय को डिप्टी एसपी ईओडब्ल्यू मुख्यालय के पद पर नई तैनाती दी गयी है.