लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) अस्पतालों में शुक्रवार को 128 नए एलोपैथ डॉक्टरों की तैनाती की गई है. डॉक्टरों की नियुक्ति से यहां इलाज कराने वाले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी. लेवल 10 के इन डॉक्टरों को साधारण पे ग्रेड के पद पर पे स्केल 56100-177500 में पोस्टिंग दी गई है. इन्हें चिकित्सालयों और औषधालयों में तैनात किया गया है.
ईएसआईसी में नियुक्त होंगे 128 एलोपैथ डॉक्टर, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा इलाज - 128 नए एलोपैथ डॉक्टरों की तैनाती
उत्तर प्रदेश के कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) अस्पतालों में शुक्रवार को 128 नए एलोपैथ डॉक्टरों की तैनाती की गई है.
डॉक्टर
शासन की ओर से इन नवनियुक्त हुए डॉक्टरों का वेतन, महंगाई भत्ता तय है. अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चंद्रा ने आदेश जारी किया है कि इन अधिकारियों को निर्धारित वेतनमान पर जारी शासनादेशों के मुताबिक महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी देय होंगे. उप्र एलोपैथिक के सरकारी चिकित्सक को प्राइवेट प्रैक्टिस की अनुमति नहीं होगी यानी कि वह प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं.