इटावा:बढ़पुरा में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान पुलिस पर पथराव, एसपी सिटी के ऊपर हमले और फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो बीजेपी नेता संजू चौधरी और सत्यभान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों की गिरफ्तारी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर की गयी. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं.
शनिवार को ब्लॉक प्रमुख के मतदान के दौरान एसपी सिटी प्रशांत कुमार को बीजेपी नेता विमल भदौरिया द्वारा तमाचा मारे जाने का मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय रहा. एसपी सिटी प्रशांत कुमार का जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें वो यह कहते दिखे कि बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया और अजय धाकरे की मौजूदगी में विमल भदौरिया ने उनको थप्पड़ मारा. विमल भदौरिया के खिलाफ करीब एक दर्जन अपराधिक केस दर्ज हैं. उसकी हिस्ट्रीशीट भी बढपुरा थाने में मौजूद है. पुलिस रिकार्ड के मुताबिक विमल भदौरिया पर अपराध से धन जुटाने का काम करने का आरोप है.