उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर में दो बच्चों समेत मां ने खाया जहर, तीनों की मौत - एसपी आउटर कानपुर तेज स्वरूप सिंह

कानपुर बिल्हौर थाना क्षेत्र (Kanpur Bilhaur police station) में दो बच्चों समेत महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (three people died in kanpur) का मामला सामने आया है. पति घर पहुंचा तो तीनों के शव बेड पर पड़े मिले थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 5, 2022, 7:13 AM IST

Updated : Sep 5, 2022, 12:39 PM IST

कानपुर:कानपुर बिल्हौर थाना क्षेत्र (Kanpur Bilhaur police station) के मकनपुर में एक महिला और उसकी दो मासूम बेटियों का शव (three people died in kanpur) बेड पर पड़ा मिला. कमरे में जहरीले पदार्थ की एक शीशी भी मिली. पति घर पहुंचा तो मामले की जानकारी हुई. सूचना पर बिल्हौर थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि, महिला ने दोनों बच्चों समेत खुद भी जहर पीकर जान दी है.

बिल्हौर थाना क्षेत्र (Kanpur Bilhaur police station) के मकनपुर इलियासपुर के खेरापति मंदिर के सामने गली में रहने वाले मनोज गुप्ता हलवाई हैं. गांव में उनकी दुकान है. मनोज ने बताया कि रविवार रात को घर पहुंचे, तो घर का मेन गेट बंद था. काफी खटखटाने के बाद भी नहीं खुला, तो पड़ोसियों की भीड़ जुट गई. गेट तोड़कर भीतर पहुंचे तो सभी दंग रह गए. पत्नी रागिनी (22) का शव बेड पर पड़ा हुआ था. उनके बगल में बेड पर ही तीन साल की बेटी अंशी और ढाई महीने की दुधमुंही बेटी प्रियांशी का शव (three people died in kanpur) पड़ा हुआ था. तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था.

जानकारी देते कानपुर आउटर एसपी तेज स्वरूप सिंह

मनोज की चीख-पुकार सुन गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर बिल्हौर थाना प्रभारी, सीओ और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची. पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मां ने दोनों बेटियों को जहर देने के बाद खुद जहर पीकर आत्महत्या (kanpur suicide three people died) की है. जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा.

पढें- मोहर्रम बवाल में 2 आरोपी और गिरफ्तार, अब तक 16 दबोचे गए

कानपुर आउटर एसपी तेज स्वरूप सिंह (SP Outer Kanpur Tej Swaroop Singh) ने बताया कि मृतिका का पति मनोज सक्सेना को नशे की लत है. इसी वजह से उसका आए दिन पत्नी से विवाद होता रहता था. पूछताछ के दौरान मनोज फोरेंसिक जांच टीम को भी गुमराह करते दिखा. पहले उसने मृतक पत्नी पर बच्चों को मारकर फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कही, जब फोरेंसिक टीम ने शव बेड पर कैसे पहुंचे यह सवाल किया तो वह कुछ नहीं बता सका.

पुलिस की जांच में सामने आया कि कोरोना के दौरान जेठ की मौत (kanpur suicide three people died) हो गई थी. मृतक महिला और उसकी सगी जेठानी दोनों सगी बहने हैं. पहले बहन के पति की मौत फिर महिला के पति की लीवर की गंभीर बीमारी को लेकर तनाव में चल रही थी. फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम बारीकी से एक-एक पहलू की जांच कर रही है.

पढें- नोएडा में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो घायल

Last Updated : Sep 5, 2022, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details