कानपुर:कानपुर बिल्हौर थाना क्षेत्र (Kanpur Bilhaur police station) के मकनपुर में एक महिला और उसकी दो मासूम बेटियों का शव (three people died in kanpur) बेड पर पड़ा मिला. कमरे में जहरीले पदार्थ की एक शीशी भी मिली. पति घर पहुंचा तो मामले की जानकारी हुई. सूचना पर बिल्हौर थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि, महिला ने दोनों बच्चों समेत खुद भी जहर पीकर जान दी है.
बिल्हौर थाना क्षेत्र (Kanpur Bilhaur police station) के मकनपुर इलियासपुर के खेरापति मंदिर के सामने गली में रहने वाले मनोज गुप्ता हलवाई हैं. गांव में उनकी दुकान है. मनोज ने बताया कि रविवार रात को घर पहुंचे, तो घर का मेन गेट बंद था. काफी खटखटाने के बाद भी नहीं खुला, तो पड़ोसियों की भीड़ जुट गई. गेट तोड़कर भीतर पहुंचे तो सभी दंग रह गए. पत्नी रागिनी (22) का शव बेड पर पड़ा हुआ था. उनके बगल में बेड पर ही तीन साल की बेटी अंशी और ढाई महीने की दुधमुंही बेटी प्रियांशी का शव (three people died in kanpur) पड़ा हुआ था. तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था.
मनोज की चीख-पुकार सुन गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर बिल्हौर थाना प्रभारी, सीओ और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची. पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मां ने दोनों बेटियों को जहर देने के बाद खुद जहर पीकर आत्महत्या (kanpur suicide three people died) की है. जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा.