उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर: उन्नाव रेपकांड जैसी घटना को अंजाम देने की धमकी देने वाले दबंगों पर पुलिस का 'नो एक्शन ' - उन्नाव कांड

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक युवती ने दबंगों पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि शिकायत करने बाद भी पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. युवती ने सोशल मीडिया पर न्याय की गुहार लगाई है.

etv bharat
छेड़छाड़ से परेशान युवती ने सोशल मीडिया पर लगाई न्याय की गुहार.

By

Published : Dec 10, 2019, 4:08 AM IST

कानपुर: महानगर के नौबस्ता थाना अंतर्गत दबंगों द्वारा एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता का कहना है पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. दबंगों की छेड़छाड़ से परेशान युवती ने सोशल मीडिया के जरिए न्याय की गुहार लगाई है.

छेड़छाड़ से परेशान युवती ने सोशल मीडिया पर लगाई न्याय की गुहार.

कानपुर महानगर के नौबस्ता थाने के अंतर्गत युवती ने नौबस्ता पुलिस पर आरोपियों की पैरवी करने का आरोप भी लगाया है. युवती का आरोप है कि क्षेत्रीय दबंग दीपक जाधव ने रास्ते में रोककर उसके साथ बदतमीजी की. उसने विरोध किया तो वह छेड़छाड़ करने लगा और दोस्तों के साथ उसे एक मकान में खींचने का प्रयास किया.

दबंगों ने की पीड़िता के परिजनों की पिटाई
युवती ने बताया कि उसने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए. तो दबंगों ने परिजनों की पिटाई कर दी. पीड़िता का आरोप है कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.

सोशल मीडिया के जरिए लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता परिजनों के साथ शिकायत करने नौबस्ता थाने पहुंची तो वहां भी दबंगों ने उसे धमकाया. आरोपी दीपक ने घर से उठा ले जाकर उन्नाव कांड जैसी घटना को अंजाम देने की धमकी दी. इसके बाद से पीड़िता और उसका परिवार सहमा हुआ है. पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर पीड़िता ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो डालकर न्याय की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- शर्मनाक: पिता ने बेटी को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हालांकि एसपी साउथ ने मामले को संज्ञान में लिया है. वे अब एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details