कानपुर:शहर के मोतिझील मैदान में ओडीओपी मेले का (ODOP fair held in Kanpur) आयोजन किया गया है. यह 2 अक्टूबर तक चलेगा. अगर इस मेले से कोई व्यक्ति उत्पाद खरीदना चाहता है, तो वह अमेजॉन के जरिए भी खरीद सकेगा. रविवार से अमेजॉन पर (Kanpur ODOP fair handicraft products on amazon) पर सभी उत्पादों को अपलोड कर दिया गया है.
उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों को खरीदारी के लिए मोतीझील मैदान में हस्तशिलिपियों से सीधे संवाद का मौका मिल सकेगा. हालांकि पहली बार लगे इस मेले में जो लोग नहीं आ सकते है या जो ऑनलाइन शॉपिंग (buy handicraft products on amazon) करना चाहते हैं. उनके लिए अब आगामी दो अक्टूबर तक अमेजॉन पर खरीदारी का मौका रहेगा. शहर में अमेजॉन का डिजिटल केंद्र कई दिनों पहले बना दिया गया था. उस केंद्र के सभी सदस्य यहां मौजूद हैं. अगर कोई आमजन किसी तरह कि जानकारी चाहता है, तो सदस्य उन्हें उत्पादों को खरीदने की जानकारी दे देंगे.