कानपुर: सीएम योगी ने नगर निगम में बने जीका वायरस कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और आम लोगों से बातचीत की. उन्होंने जाना कि कानपुर में जीका वायरस संक्रमण को रोकने के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं. इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पालीटेक्निक डिपो में बटन दबाकर ट्रायल रन के लिए मेट्रो को रवाना किया. उन्होंने मेट्रो को अंदर से भी देखा.
इस मौके पर उन्होंने एक से डेढ़ माह में मेट्रो को कानपुर की जनता के लिए चला देने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. उन्होंने कहा कि कानपुर इतना बड़ा शहर है कि इसे बहुत पहले ही मेट्रो की सुविधा मिलनी चाहिए थी, लेकिन राजनीतिक दलों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. कानपुर मेट्रो नए प्रयोगों-खूबियों के साथ नए कीर्तिमान रचेगी और देश में सबसे तेजी से बनने वाली लखनऊ मेट्रो के नाम दर्ज रिकार्ड (दो साल दो माह में प्राथमिक कॉरिडोर पूरा होने का) को भी तोड़ेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानपुर महानगर में अब तक जीका वायरस के 105 मरीज मिले हैं. इनमें से 17 मरीज की रिपोर्ट भी निगेटिव हो चुकी है. कानपुर महानगर में कुल 88 एक्टिव केस हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीका वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. यह भी एक वायरस है. यह हवा या पानी एक ही चीज से नहीं फैलता है. यह संक्रमण सिर्फ मच्छर के काटने से होता है. इससे डरने की जरूरत नहीं है.